. ग्लोबल ट्रेड में आया भूचालअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर में चौंकाने वाला यू-टर्न लिया है। 75 से ज्यादा देशों को 90 दिनों की छूट, लेकिन चीन को दी जबरदस्त सज़ा।
2. चीन पर 125% टैरिफ का ऐलानट्रंप बोले: “चीन ने ग्लोबल मार्केट्स का सम्मान नहीं किया। अब उसे समझ आ जाएगा कि अमेरिका को कोई नहीं लूट सकता।”अब चीन से आयात होने वाले सामान पर लगेगा 125% टैक्स – तत्काल प्रभाव से
!3. क्यों मिली 75 देशों को छूट?इन देशों ने अमेरिका के साथ ट्रेड और करंसी मैनिपुलेशन पर बातचीत शुरू की है। इसलिए अगले 90 दिन सिर्फ 10% रेसिप्रोकल टैरिफ ही लागू रहेगा।
4. चीन का पलटवार भी ज़बरदस्तटैरिफ के जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 84% टैक्स ठोंक दिया है। इसके साथ ही 12 अमेरिकी कंपनियों को अपनी एक्सपोर्ट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया है।
5. असली गेम क्या है?ट्रंप 2024 चुनाव के बाद से अमेरिकी वोटर्स को दिखाना चाहते हैं कि वो ‘चाइना पर सख्त’ हैं—लेकिन ग्लोबल ट्रेड बैलेंस भी हाथ से न जाए, इसलिए